You are currently viewing पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने डेटशीट बदली 5वीं, 8वीं,10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की तिथि में बदलाव; G-20 सम्मेलन और CBSE एग्जाम कारण

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने डेटशीट बदली 5वीं, 8वीं,10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की तिथि में बदलाव; G-20 सम्मेलन और CBSE एग्जाम कारण

जालंधर (ब्यूरो):- पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) ने 5वीं, 8वीं, 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की तिथि में बदलाव किया है। बोर्ड द्वारा यह फैसला CBSE द्वारा 15 फरवरी से परीक्षा शुरू करने और G- 20 सम्मेलन समेत होला-मोहल्ला व बोर्ड के अन्य प्रशासनिक प्रबंध के कारण लिया गया है।

SCERT को लिखे लेटर में बोर्ड मैनेजमेंट ने पांचवीं और आठवीं कक्षा की परीक्षा क्रमवार 16 और 20 फरवरी से करने के बजाय 2 मार्च से शुरू करने के बारे में कहा गया है। इसके पीछे बोर्ड ने CBSE द्वारा 15 फरवरी से परीक्षा शुरू करने, G-20 सम्मेलन की तिथि, होला-मोहल्ला समेत बोर्ड के अन्य प्रशासनिक कारण को आधार बताया है।

परीक्षा की तैयारी को मिलेगा अतिरिक्त समय

बोर्ड के इस फैसले से उक्त कक्षा के स्टूडेंट्स को हर विषय की तैयारी के लिए अतिरिक्त समय मिल गया है। राज्य सरकार और स्टूडेंट्स को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो, इसी के मद्देनजर PSEB ने बोर्ड की तिथि के बदलाव का फैसला लिया है।