जालंधर (न्यूज डेस्क):- जालंधर में अवैध निर्माण पूरे जोरों पर है जालंधर के नकोदर रोड पर स्थित एक गांव मलको तरारा गांव में अवैध निर्माण रुकने का नाम नहीं ले रहा है|इस मामले में पुड्डा को सूचना दी गई है और जो बिल्डर्स जो यह जगह बना रहे हैं उनको नोटिस भी निकला है लेकिन गैर कानूनी अवैध निर्माण जारी है
पुड्डा के ATP से बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस संबंध में बहुत जल्द और भी कार्रवाई की जाएगी जब इस मामले में दुकान बनाने वालों से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि हमारा नक्शा पास है, पहले कहा नक्शा पास है फिर कहा नक्शा पास नहीं है समझ नहीं आता कि लोग कब समझेंगे कि पंजाब सरकार का नुकसान हो रहा है इसे ना किया जाए और सरकार की फीस समय पर अदा की जाए अब देखते हैं आने वाले समय में पुड्ढा क्या कार्यवाही करता है क्या इस अवैध निर्माण को गिराया जाता है