You are currently viewing जालंधर निगम की LED-लाइट घोटाले पर बैठक आज स्टेटस रिपोर्ट न मिलने पर पिछले कल हुई थी स्थागित, मिली अब भी नहीं, लेकिन मीटिंग तय

जालंधर निगम की LED-लाइट घोटाले पर बैठक आज स्टेटस रिपोर्ट न मिलने पर पिछले कल हुई थी स्थागित, मिली अब भी नहीं, लेकिन मीटिंग तय

जालंधर (ब्यूरो):- पंजाब के जालंधर नगर निगम में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत लगी LED-लाइट को लेकर हुए हेरफेर का मामला पांच सालों से चलता आ रहा है, लेकिन अभी तक इसका कोई नतीजा सामने नहीं आया है। शहर में लगाई गई LED-लाइट में हुए घोटाले को लेकर नगर निगम हाउस ने पार्षदों की कमेटी बनाकर इसकी जांच करवाई थी।

रिपोर्ट तत्कालीन निगम कमिश्नर दविंदर सिंह को सौंपी थी, लेकिन अभी तक उस पर क्या कार्रवाई हुई कुछ पता नहीं है। आज उसी पर निगम हाउस मीटिंग में चर्चा होगी। वैसे इस मामले को विजिलेंस ने भी अपने रडार पर ले रखा है और इसकी जांच चल रही है। आज मीटिंग में पार्षद जांच रिपोर्ट पर अधिकारियों से स्टेटस रिपोर्ट मांगेंगे

पिछले कल थी बैठक स्थगित करनी पड़ी

LED-लाइट घोटाले की पार्षदों द्वारा की गई जांच रिपोर्ट पर अधिकारियों ने क्या एक्शन लिया इसकी स्टेटस रिपोर्ट हाउस की पिछली मीटिंग में अधिकारियों को तैयार कर बुधवार को मीटिंग से पहले सभी पार्षदों को उपलब्ध करवाने के लिए कहा था। लेकिन पिछले कल अधिकारी रिपोर्ट तैयार नहीं कर पाए जिसके कारण मीटिंग को स्थगित करना पड़ा। लेकिन पिछले कल ही फैसला लिया गया कि वीरवार को मीटिंग होगी और अधिकारी स्टेटस रिपोर्ट लेकर मीटिंग में ही पहुंचें।

एग्रीमेंट से लेकर 39 लाख जमा करवाने तक सभी बिंदुओं पर आएगी रिपोर्ट

नगर निगम के पार्षदों ने जब LED-लाइट को लेकर जांच शुरू की थी तो कंपनी ने अलग-अलग 39 लाख रुपया निगम के खाते में जमा करवाया था। 47 से 58 करोड़ पर पहुंचे इस LED-लाइट प्रोजेक्ट में अधिकारियों को एग्रीमेंट से लेकर, मेंटेनेंस, भुगतान, थर्ड पार्टी औडिट पर लगी आपत्तियों 39 लाख जमा करवाने तक सभी बिंदुओं पर स्टेटस रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है।