You are currently viewing Auto Expo 2023: मारुति ने Jimny और Fronx से हटाया पर्दा, महिंद्रा पार और फोर्स गुरखा को मिलेगी टक्कर

Auto Expo 2023: मारुति ने Jimny और Fronx से हटाया पर्दा, महिंद्रा पार और फोर्स गुरखा को मिलेगी टक्कर

जालंधर (ब्यूरो):- Auto Expo 2023 मारुति सुजुकी इंडिया ने ऑटो एक्सपो के दूसरे दिन अपनी दो एसयूवी Jimnny और Fronx से पर्दा उठा दिया है। मारुति की जिम्मी का इंतजार लंबे समय से किया जा रहा है।

यह एक ऑफ रोडर एसयूवी है, जिसकी भारतीय बाजार में अच्छी मांग रहने की उम्मीद है। आपको बता दें कि इससे पहले ऑटो एक्सपो 2020 और 2018 में मारुति ने जिम्मी को भारत में सिर्फ पेश किया था। अब जल्द ही यह भारतीय सड़कों पर दिख सकती है। अगर कीमत की बात करें तो जिम्मी की कीमत 10 से 15 लाख के बीच हो सकती है। जिम्मी में 4 व्हील ड्राइव और 5 डोर का विकल्प मिलेगा। इस गाड़ी में 15 लीटर 4 सिलेंडर और K158 का इंजन दिया गया है। माना जा रहा है कि जिम्मी से सीधे महिंद्रा धार और फोर्स गुरखा को टक्कर मिलेगी।

Jimny

Jimny

Fronx

मारुति ने आज जो दूसरी गाड़ी उतारी है वो है मिड साइज एसयूवी Fronx। इस गाड़ी की बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। मारुति की बैलेनो जैसी लगती है फ्रॉक्स फ्रॉक्स फ्रंट से काफी हद तक ग्रेड विटारा के समान दिखती है। नए अलॉय व्हील्स, बॉडी क्लैडिंग और रूफ रेल्स को छोड़कर साइड प्रोफाइल में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

Jimny