You are currently viewing संगरूर में दम घुटने से 5 की मौत  1 गंभीर कमरे में अंगीठी जलाकर सोए थे मजदूर सुबह एक भी नहीं उठा

संगरूर में दम घुटने से 5 की मौत 1 गंभीर कमरे में अंगीठी जलाकर सोए थे मजदूर सुबह एक भी नहीं उठा

जालंधर (ब्यूरो): पंजाब के जिला संगरूर की तहसील सुनाम के गांव चट्‌ठा ननहेड़ा के शेलर में सोमवार अल सुबह पांच मजदूरों की मौत हो गई। जबकि एक बेसुध मजदूर अस्पताल में उपचाराधीन है। हादसे में जान गंवाने वाले मजदूरों की पहचान बिहार निवासी अंत कुमार, राधे सदा, सचिन कुमार, सतवाण कुमार और नारायण सदा के रूप में हुई है।

वहीं उपचाराधीन मजदूर की पहचान रूदल सदा के रूप में हुई है। सभी आपस में रिश्तेदार बताए जा रहे हैं।

पांचों की मौत शेलर के कमरे में अंगीठी के धुएं से बनी गैस के कारण दम घुटने से हुआ। हादसे का पता उस समय लगा, जब शेलर पहुंचे कर्मचारियों ने मजदूरों के कमरे का दरवाजा खटखटाया। काफी देर तक किसी के जवाब नहीं देने पर दरवाजे को तोड़ा गया तो सभी मजदूर कमरे में बेसुध हालत में पड़े दिखे। कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी।

डॉक्टरों ने किया मृत घोषित

स्थानीय थाने से पुलिसकर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे और मजदूरों को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घटनास्थल की बारीकी से जांच की है। मामले में पुलिस द्वारा किसी के खिलाफ केस दर्ज करने की जानकारी सामने नहीं आई है।

कमरे में वेंटिलेशन नहीं होने से घुटा दम

जानकारी के मुताबि. सभी मजदूरों ने बीती 8 जनवरी की रात करीब 12 बजे कमरे में ठंड से बचाव के लिए अंगीठी जलाई थी। उन्होंने कमरे का दरवाजा बंद कर लिया, जबकि किसी अन्य जगह से भी वेंटिलेशन के लिए कोई रास्त नहीं था। ऐसे में अंगीठी के धुएं से गैस का दबाव बनने के कारण ऑक्सीजन की कमी हो गई। सभी मजदूर सोते ही रह गए और उनकी मौत हो गई। हादसे की सूचना पर स्थानीय थाना पुलिस समेत FSL एक्सपर्ट्स भी पहुंचे हैं। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।