जालंधर (ब्यूरो): पंजाब के जालंधर शहर में अराजक गतिविधियां रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। सरकार ने हथियारों पर प्रतिबंध लगा रखा है, जबकि शहर में हकीकत यह है कि सरेआम फायरिंग हो रही है। शहर में देर रात दो जगह फायरिंग के मामले सामने आए हैं।
बस्ती बावा खेल में कुत्ते को लेकर झगड़े में एक व्यक्ति ने हवाई फायर किए तो कपूरथला चौक के पास लुटेरे हवाई फायरिंग करके सिगरेट के खोखे वाले और ऑटो चालक को लूट कर ले गए।
पुलिस थाना डिवीजन नंबर दो के अंतर्गत आते कपूरथला चौक के नजदीक बाइक सवार लुटेरों ने पान, सिगरेट बीड़ी के खोखे पर पिस्तौल के बल पर लूट की। दुकान के मालिक अकरम ने बताया कि वह दुकान पर बैठा था इतने में ही 3 बाइक सवार लुटेरे उसके पास आए अपने आप को पुलिस मुलाजिम कहने लगे। उन्होंने कहा कि उसकी जेब में गांजा है। तलाशी के बहाने जेब से पैसे निकाल कर ले गए। जाते समय हवाई फायर भी किया।
अकरम ने बताया कि उसका जानने वाला ऑटो चालक खोखे पर आया, उसने मेरी जेब में पैसे डाले और कहा कि उसके पीछे लुटेरे लगे हैं। इसके बाद वह आगे शराब ठेके की तरफ भाग गया। पीछे से तीनों लुटेरे आए और बोले कि तेरी जेब में गांजा डालकर युवक भागा है। इसके बाद वह तलाशी लेने लगे और 5900 रुपए तथा ऑटो चालक से 3 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर थाना दो के प्रभारी गुरप्रीत सिंह पहुंचे। उन्होंने कहा कि मौके से एक खोल मिला है। मामले की जांच कर रहे हैं। घटनास्थल पर लगे आसपास सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है और जल्द ही वारदात को अंजाम देने वालों को पकड़ लिया जाएगा।
बस्ती बावा खेल के तहत आते राजनगर में कुत्ता घुमाने को लेकर विवाद हो गया। इस विवाद में पड़ोसी ने महिला की पिटाई कर दी। इसके बाद जब उसका पति पुलिस थाने में शिकायत देने के लिए गया तो पीछे से वह पिस्तौल लेकर आया और घर के बाहर उसने पांच-छह हवाई फायर कर डाले। इससे लोगों में दहशत फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।