जालंधर (ब्यूरो):चंडीगढ़ के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल (GMCH-32) की दीवारों पर भगवान की धार्मिक तस्वीरों का अपमान हो रहा है। दरअसल, इन तस्वीरों के पास लोग पान-मसाला चबा थूक रहे हैं और कुछ कचरा भी इन तस्वीरों के पास जमा हो रहा है।
यह तस्वीरें दीवारों पर काफी नीचे लगाई गई हैं। ऐसे में इनके पास कचरा जमा हो रहा है। इससे कई लोगों की धार्मिक भावनाएं भी आहत हो रही हैं।
गुरमीत सिंह भांखरपुर नामक ट्वीटर यूजर ने GMCH-32 की फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर आपत्ति जाहिर की है। उन्होंने हॉस्पिटल प्रबंधन से मांग की है कि इन धार्मिक तस्वीरों को यहां से हटा लिया जाए। अंजाने में इनका काफी अनादर हो रहा है।
अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल के चंडीगढ़ एवं पंजाब के अध्यक्ष विजय सिंह भारद्वाज ने तुरंत इन तस्वीरों को यहां से हटाए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि वह इसका कड़ा विरोध करते हैं और चंडीगढ़ प्रशासन के समक्ष जल्द इस मुद्दे को उठाएंगे।
GMCH-32 की डायरेक्टर-प्रिंसिपल प्रोफेसर जसबिंदर कौर ने इस मामले में कहा कि अस्पताल में यह तस्वीरें इसलिए लगाई गई थी ताकि लोग कम से कम भगवान को हाथ ही जोड़ लें, मगर कोई थूकने ही लग जाए तो क्या करें। उन्होंने कहा कि जनता को सुधारने का उनके पास कोई विकल्प नहीं है। हालांकि इस मामले में उन्होंने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।