You are currently viewing Jalandhar के क्यूरो मॉल से बाइक चोरी कान पर फोन लगाकर पहले रेकी की फिर स्टार्ट कर ले गया बाइक  CCTV में हुआ कैद

Jalandhar के क्यूरो मॉल से बाइक चोरी कान पर फोन लगाकर पहले रेकी की फिर स्टार्ट कर ले गया बाइक CCTV में हुआ कैद

जालंधर (ब्यूरो): पंजाब में जालंधर के क्यूरो मॉल में रिलासंय स्मार्ट पॉइंट के बाहर खड़ी बाइक चोरी हो गई। चोरी की पूरी वारदात पास में लगे सीसी टीवी कैमरे में कैद हाे गई। मॉल में गया व्यक्ति बाहर आया तो उसे अपनी बाइक नहीं मिली। जिसके बाद उसने पुलिस को शिकायत दी।

बाइक नंबर पीबी-07एवी-7213 के मालिक बलविंदर सिंह ने कहा कि वह ख़रीददारी करने के लिए मॉल आया हुआ था। उसने अपनी बाइक रिलायंस स्मार्ट पॉइंट के बाहर खड़ी हुई थी। जब वह वापस आया तो बाइक वहां नहीं थी। जिसके बाद उसने सीसी टीवी फुटेज को चेक करवाया। युवक ने पहले रेकी की। जब कोई आसपास दिखाई नहीं दिया तो बाइक स्टार्ट कर फरार हो गया।

क्यूरो मॉल में चोरी से पहले कुछ दिन पहले नकोदर रोड पर आरके ढाबा के बाहर पार्किंग में खड़ी एक बाइक पर चोर हाथ साफ कर गया था। इस चोरी की भी सीसीटीवी सामने आई थी। दोनों जगह हुई चोरी का तरीका एक जैसा ही सामने आया है। वहां पर भी चोर कान पर फोन लगाकर पार्किंग में घुसा था। पहले फोन सुनता रहा उसके बाद मौका पाकर पार्किंग से बाइक ले उड़ा था। अब वही चोरी का तरीका क्यूुरो माल में भी देखने को मिला है।