You are currently viewing मॉडल टाऊन में नए खुले पब SATVA  के अंदर हुई जबरदस्त लडाई युवक ने निकाली रिवाल्वर

मॉडल टाऊन में नए खुले पब SATVA के अंदर हुई जबरदस्त लडाई युवक ने निकाली रिवाल्वर

जालंधर (ब्यूरो): शनिवार देर रात 2 बजे के करीब सड़कों पर मची अफरा-तफरी नव वर्ष का स्वागत करने और बीत रहे साल को अलविदा कहने के लिए शहर के कई होटलों क्लबों और अन्य संस्थानों ने 31 दिसम्बर की रात भव्य आयोजन करने संबंधी तैयारियां शुरू कर रखी हैं।

2 दिन पहले शनिवार रात की बात करें तो मॉडल टाऊन क्षेत्र में नए खुले पब / क्लब  SATVA ( OWNED BY DR HARPEET / MADAM JASLEEN KAUR OR MR RAJAN SUNNY SIDE UP WALE  AS PER HIS MANAGER ) में एक भव्य पार्टी रखी गई थी जिस दौरान शराब व कबाब के अलावा सूफी संगीत का भी प्रबंध किया गया था । लॉन्चिंग के सिलसिले में रखी गई इस

पार्टी के ज्यादातर टेबल महंगे दामों पर बिक चुके थे और इस अलीशान पार्टी में शहर के इलीट वर्ग से संबंधित दर्जनों
परिवारों के लोग उपस्थित थे ।

कई घंटों तक गीत संगीत के साथ झूमने और नाचने तथा खाने-पीने का दौर सही ढंग से चला परंतु एकाएक रात 2 बजे के करीब इसी पार्टी में खूब हुड़दंग मचा जिसके चलते एक युवक ने अपनी रिवाल्वर तक निकाल ली और दूसरों पर तान दी। फिलहाल पार्टी में हुड़दंग मचाने और रिवाल्वर लहराने का सारा दृश्य एक वीडियो रिकॉर्डिंग में कैद हो गया है ।

ठीकठाक चल रही पार्टी में अचानक लड़ाई झगड़ा होने, गाली-गलौच बढ़ने तथा अचानक रिवाल्वर निकलने से पार्टी में बैठे दर्जनों परिवारजन घबरा उठे और आनन-फानन में न केवल सारा कार्यक्रम बिखर सा गया बल्कि मॉडल टाऊन की सड़कों पर भी देर रात अफरा-तफरी के दृश्य देखने को मिले ।

पुलिस की मौजूदगी कहीं नजर नहीं आई पब/क्लब में भव्य

पार्टी के आयोजन बारे आधे शहर को जानकारी थी। वहां गीत संगीत से संबंधित कार्यक्रम भी था जिस कारण लोगों में इसे लेकर क्रेज भी बरकरार रहा। पार्टी देर रात 2 बजे तक जारी भी रही और दर्जनों कारें बाहर मॉडल टाऊन की सड़कों पर पार्क रहीं परंतु इस आयोजन बारे जालंधर पुलिस के किसी कर्मचारी या अधिकारी को कानों कान खबर नहीं थी ।

पार्टी में जबरदस्त लड़ाई झगड़ा होता है और वहां तैनात प्राइवेट बाऊंसर एक युवक की खूब धुनाई करते हैं। पार्टी में रिवाल्वर तक लहराई जाती है परंतु इसके बावजूद जालंधर पुलिस किसी भी सीन में नहीं आती। इससे सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि रात के समय शहर में कानून व्यवस्था की स्थिति क्या होती होगी।

यह भी कहा जा रहा है कि इस सारे घटनाक्रम के बीच उक्त पब क्लब को चलाने वाले एक पार्टनर को भी धक्का-मुक्की का शिकार होना पड़ा और उसके कपड़े तक फट गए। चर्चा है कि जिस युवक ने पार्टी में आकर रिवाल्वर लहराई, उसके पास लाइसैंसी वैपन था जो उसे ज्यूलर का बेटा होने के नाते मिला हुआ है।

शराब के नशे में लड़ाई भी हुई और ड्रिंक एंड ड्राइव भी हुई

कहते हैं कि इस पार्टी में खाने- पीने के साथ-साथ पीने-पिलाने का भी जबरदस्त दौर चला। पार्टी में रिवाल्वर लेकर पहुंचा युवक रात एक बजे के भी बाद इस कार्यक्रम में आता है और बहुत ही मामूली सी बात पर झगड़ा अचानक बढ़ जाता है।

कहते हैं कि जहां रिवाल्वर लहराने वाला युवक शराब के नशे में धुत्त था, वहीं पार्टी में खलल पड़ने के बाद जो लोग तितर बितर हुए और भागे, वे भी शराबी हालत में अपनी कारें इत्यादि ड्राइव करके गए।

जालंधर पुलिस ने कुछ दिन पहले ही ड्रिंक एंड ड्राइव को लेकर चालान काटने का सिलसिला शुरू किया था परंतु वह अभियान भी ढीला पड़ता दिख रहा है। अभी नववर्ष के कई आयोजन शहर में होने हैं, ऐसे में अगर लोकल पुलिस मुस्तैद न हुई तो कोई बड़ी घटना भी हो सकती है