You are currently viewing Curo Mall में बन रही हवेली का मामला गरमाया

Curo Mall में बन रही हवेली का मामला गरमाया

जालंधर (न्यूज़ डेस्क) :- वैसे तो जालंधर अवैध निर्माण का गढ़ बन चुका है लेकिन अब ताजा मामला जो सामने आया वो क्यूरो मॉल में बन रही हवेली का है पार्किंग के आगे की जगह को कवर करने का मामला सामने आया था जो उसके आगे अभी टीन लगे हुए हैं और जो खाली जगह क्यूरो मॉल बनाते वक्त छोड़ी गई थी उसमें शॉप्स परमानेंट / टेंपरेरी बनाई गई है जैसा कि आप फोटो में देख सकते हैं यही नहीं एक ताजा तरीन दीवार वहां पर की गई है इसमें गाड़ी बाहर निकालने का रास्ता चेंज किया गया है देखने में स्पष्ट लगता है कि रास्ता बंद किया गया है इतने बड़े मॉल को इस पैमाने पर बदलना कहां तक ठीक है इस बारे में अभी कुछ भी खबरें स्पष्ट नहीं है लेकिन आप तस्वीरों में देखकर खुद ही अंदाजा लगा सकते हैं यहां क्या गलत हो रहा है और सरकार के नियमों की कैसे धज्जियां उड़ाई जा रही है

इस मामले में जब हमने हवेली के मालिक सतीश जैन से बात की तो उन्होंने बताया कि इन चीजों को देखते हुए हमने बाहर फिलहाल काम बंद कर दिया है लेकिन कल रात तक बहार काम चल रहा था , देखने में यह स्पष्ट लगता है कि बाहर वाली पार्किंग चेंज हो रही है अब सोचने वाली बात यह है कि जो निर्माण हो चुका है क्या उसको गिराया जाएगा या किसी सेटिंग का इंतजार किया जा रहा है