You are currently viewing पंजाबी सिंगर Ranjit Bawa के घर पर हुई इनकम टैक्स RAID:इनकम टैक्स की टीमें PA के घर समेत 4 ठिकानों पर पहुंचीं, खंगाल रही दस्तावेज

पंजाबी सिंगर Ranjit Bawa के घर पर हुई इनकम टैक्स RAID:इनकम टैक्स की टीमें PA के घर समेत 4 ठिकानों पर पहुंचीं, खंगाल रही दस्तावेज

जालंधर (ब्यूरो): पंजाबी सिंगर Ranjit Bawa के बटाला स्थित कोठी सहित 4 जगहों पर इनकम टैक्स विभाग की तरफ से रेड की गई है। मिली जानकारी के अनुसार इनकम टैक्स विभाग ने सुबह ही अपनी जांच को शुरू किया। फिलहाल घर के अंदर न किसी को आने और न किसी को जाने की अनुमति है। घर के बाहर पुलिस को तैनात किया किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार इनकम टैक्स की यह रेड सुबह शुरू हुई। सुबह बटाला में ग्रेटर कैलाश वाले बंगले, जद्दी गांव वडाला ग्रंथियां और चंडीगढ़ में कोठी पर टीमें पहुंची। पूरे घर और ऑफिस को सील कर दिया गया। घर के अंदर किसी को जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है। इसके अलावा अधिकारी भी कुछ जानकारी सांझा नहीं कर रहे हैं। फिलहाल कोठियों व ऑफिस से मिले दस्तावेजों की वैल्यूएशन की जा रही है।

PA के घर भी पहुंची टीमें सिर्फ पंजाबी सिंगर रणजीत बावा ही नहीं, उनके PA व दोस्त डिप्टी वोहरा के घर भी इनकम टैक्स विभाग की एक टीम पहुंची। यहां भी अधिकारियों ने घर की तलाशी ली और मिले सामान की वैल्यूएशन कर रहे हैं।