You are currently viewing आखिर क्यों संगीता महेंद्रू और नीना चौहान बोली सुरुचि कक्कड़ के खिलाफ |

आखिर क्यों संगीता महेंद्रू और नीना चौहान बोली सुरुचि कक्कड़ के खिलाफ |

जालंधर (ब्यूरो): आखिर क्यों संगीता महेंद्रू और नीता चौहान बोली सुरुचि कक्कड़ के खिलाफ गौरतलब है कि कुछ समय पहले जिमखाना की सारी टीम ने लिख कर दिया था कि सुरुचि कक्कड़ के साथ काम नही करना चाहते और नीना चौहान और सगीता महेंद्रु ने सुरुचि कक्कड़ के बारे में बयान दे रही थी सोचने वाली यह बात है कि अपने ही सेक्ट्री के बारे में क्यों बयान दिया दिक्कत यह थी कि इनके मुताबिक सुरुचि कक्कड़ मे ego आ गई थी और खुद को बहुत पावरफुल समझने लगी थी और अपना CA चेंज कर दिया था और प्राइवेट अकाउंट रख लिया था

इस मामले में सबको डर था कहीं पैसों में कोई दिक्कत ना आ जाए अब सूत्रों के अनुसार यह है बात बिल्कुल भी स्पष्ट नहीं हो पा रही की पैसों में कुछ गड़बड़ की आशंका थी कि या पैसे बांटे जाने थे यह भी बात अभी तक स्पष्ट नहीं है लेकिन इतने बयानों और इतनी ऑडियो चलने के बाद भी क्या बात काफी लोगों को हजम नहीं हो रही की सुरुचि कक्कड़ ऐसी क्यों है करना चाहती थी क्योंकि सुरुचि कक्कड़ के बारे में काफी ऐसी बातें चल रही है कि वो बहुत एगोस्टिक है बात-बात पर अपना ego दिखाती हैं अब देखना यह है कि इन तीनों की जुगलबंदी का क्या हाल निकलता है और इनका एक चौथा पहलू ललिता गुप्ता भी हैं जिन्होंने इनके बारे में काफी कुछ कहा है उसकी ऑडियो भी जल्दी चलाई जाएगी

आज की खबर का मुख्य बात यह है कि जिमखाना क्लब के जो आज हालात हैं जो इतने घटिया स्तर तक जा चुके हैं कि अपने आप को एकजुट दिखाने के लिए बहुत सारी कोशिशें की जा रही हैं स्टेटस बदले जा रहे हैं अपनी फोटो में लगाई जा रही हैं कि हम एक हैं जबकि अंदर से क्लब बिखर चुका है