You are currently viewing Amritsar में  Furniture shop में केमिकल में धमाका से दुकान मालिक समेत 5 झुलसे, करोड़ों का माल जलकर राख

Amritsar में Furniture shop में केमिकल में धमाका से दुकान मालिक समेत 5 झुलसे, करोड़ों का माल जलकर राख

जालंधर (ब्यूरो): Punjab के Amritsar में एक फर्नीचर शॉप में गुरुवार रात भयानक आग लग गई। आग इस कदर फैली की चंद मिनटों में दो मंजिला बिल्डिंग जमींदोज हो गई। दुकान के अंदर रखे केमिकल में धमका हुआ। जिसमें दुकान के बाहर-अंदर मौजूद मालिक व पुलिसकर्मी सहित 5 लोग झुलस गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।
घटना गुरुवार देर रात की है। अमृतसर के छेहर्टा में जेएस फर्नीचर शॉप में अचानक ही आग भड़क गई। दुकान में काफी ज्यादा मात्रा में लकड़ी और फर्नीचर का सामान रखा हुआ था। ढाब वसती राम से सेवा समिति और रानी का बाग व हॉल गेट से फायर ब्रिगेड गाड़ियों के आने में कुछ समय लग गया। लकड़ी के कारण आग काफी तेजी से फैली। इसी दौरान दुकान के अंदर धमाका हुआ। दुकान के बाहर खड़े मालिक, मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मी और दुकान के कर्मचारी इस चपेट में आ गए और झुलस गए। धमाके के बाद घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।

केमिकल में हुआ धमाका: दुकान के अंदर फर्नीचर पालिश करने के लिए कंटेनरों में केमिकल रखा गया था। आग की चपेट में आने से वहां बड़ा धमाका हुआ। धमाका इतना जबरदस्त था कि उसने पूरे फर्नीचर हाऊस की दीवारों को हिला दिया।
करोड़ों का सामान हुआ राख: घायल दुकान मालिक ने बताया कि फेस्टिवल और शादियों के सीजन के चलते शोरूम में भारी मात्रा में फर्नीचर तैयार करके रखा गया था। इतना ही नहीं, फर्नीचर में प्रयोग होने वाली लकड़ी और प्लाईबोर्ड आदि भी रखे हुए थ। यह पूरा सामान जलकर राख हो चुका है।

कारणों को जानने में जुटी फायर-ब्रिगेड: फायर-ब्रिगेड अधिकारियों का कहना है कि आग लगने के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया कि आग कैसे लगी। दुकान मालिक व स्टाफ को भी आग लगने के कारणों का नहीं पता। अनुमान लगाया जा रहा है कि आग शॉट सर्किट के कारण लगी है।