You are currently viewing Former Deputy CM विजिलेंस के पास नहीं हुए  पेश:भतीजे विकास ने पहुंचकर मांगा अतिरिक्त समय, बोले- डॉक्यूमेंट इकट्‌ठा करने में चाहिए वक्त

Former Deputy CM विजिलेंस के पास नहीं हुए पेश:भतीजे विकास ने पहुंचकर मांगा अतिरिक्त समय, बोले- डॉक्यूमेंट इकट्‌ठा करने में चाहिए वक्त

जालंधर (ब्यूरो)पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम ओम प्रकाश सोनी मंगलवार को विजिलेंस के पास पेश होने नहीं पहुंचे। उनके भतीजे विकास सोनी ने एसएसपी विजिलेंस ऑफिस में पहुंच एक सप्ताह का समय मांगा है। गौरतलब है कि बीते मंगलवार सोनी खुद पेश हुए थे और विजिलेंस ने उनके साथ तकरीबन दो घंटे तक पूछताछ की थी। मंगलवार एक सप्ताह का खत्म होने के बाद दोबारा डिप्टी सीएम ओम प्रकाश सोनी को विजिलेंस कार्यालय में पेश होना था, लेकिन ओम प्रकाश सोनी पहुंचे ही नहीं। उनके भतीजे विकास सोनी पहुंचे। उनके साथ वकील भी थे। विकास सोनी ने बातचीत में बताया कि जो डॉक्यूमेंट पूर्व डिप्टी सीएम से मांगे गए हैं, उन्हें इकट्‌ठा करने में कुछ समय लग रहा है। कई डॉक्यूमेंट काफी पुराने हैं।
विजिलेंस अधिकारियों ने कुछ भी कहने से किया मना
वहीं दूसरी तरफ विजिलेंस अधिकारियों ने कुछ भी कहने से साफ इनकार कर दिया है। विजिलेंस अधिकारियों का कहना है कि एक सप्ताह का दिया समय खत्म हो गया, लेकिन पूर्व डिप्टी सीएम नहीं पहुंचे। समय दिया गया है या नहीं, इसके बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता।

प्रॉपर्टी व इनकम के परफोर्मा भर कर देने थे
गौरतलब है कि विजिलेंस ने ओम प्रकाश सोनी के खिलाफ मिली शिकायत पर जांच शुरू की है। जिसमें उनकी इनकम व प्रॉपर्टी की जांच की जा रही है। 25 नवंबर को ओम प्रकाश सोनी को पेश होने का नोटिस दिया गया था, लेकिन शहर में न होने की बात कह कर उन्होंने कुछ समय मांग लिया। बीते मंगलवार ओम प्रकाश सोनी से दो घंटे पूछताछ की गई थी। इसी दौरान विजिलेंस ने डिप्टी सीएम सोनी को कुछ परफोर्मे भरने के लिए दिए थे। जिन्हें भरने के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया था, लेकिन एक सप्ताह पूरा होने के बाद सोनी मंगलवार को पेश नहीं हुए और उन्होंने कुछ समय और मांगा है।