You are currently viewing अग्नि परीक्षा संदीप बहल कोकी की :- जिमखाना की ताजा खबर

अग्नि परीक्षा संदीप बहल कोकी की :- जिमखाना की ताजा खबर

जालंधर (मान्यवर):- लगता है जिमखाना क्लब के ओरनेरी सेक्रेटरी संदीप कोकी बहल की अग्नि परीक्षा शुरू हो गयी है। क्योकि जिमखाना क्लब की एक्सिक्यूटिव मेंबर्स की मीटिंग में काफी प्रस्ताव पास हुए है। और इन सब में एक जरूरी प्रस्ताव पास किया गया है जिसमे वर्तमान में जहाँ पर स्विंमिंगपूल है उसकी जगह पर मल्टीस्टोर बिल्डिंग बनाने का प्रस्ताव पास किया गया है और सिंगल टेंनिस्स कोर्ट को हटाकर स्वीमिंगपूल बनाने का प्रस्ताव है। सर्व समिति से लिया गया फैसला अच्छा हो सकता है लेकिन अब देखना ये है की इस किस तरीके से बनाया जाता है।

याद रहे की तरुण सिक्का जी के समय जब अंडरग्राउंड पार्किंग बनाने का टेंडर दिया गया था तभी विवाद हो गया था और क्लब के बहुत सारे मेंबर कोर्ट की शरण जाने को तैयार थे और उस समय के डिप्टी कमिश्नर घनश्याम सूरी से E -Tender करने को कहा अब देखना यह है क्या उसी ठेकेदार को टेंडर दिया जाता है या E -Tender करके ओपन BID मंगाई जाती है। अब इसमें ये भी देखना होगा की क्या क्लब की FIX DEPOSIT टूटेगी या बचेगी।हम अब ये सारे सवाल आने वाले वक्त पर छोड़ते है।

याद रहे तीन साल पहले ही 45 लाख रूपये स्विंमिंगपूल पर और लगभग 35 लाख में टेनिस कोर्ट बना था और अभी बहुत सी बातें बाकि है जो आपको हम अगले अंक में बताएंगे किन्तु यह याद रहे पैसा मेंबर्स का है। और मौजूदा टीम इसकी संरक्षक है मालिक नहीं।