You are currently viewing कब होगी Sunil Galhotra पर कार्यवाही :-  उनके हथियार का लाइसेंस पुलिस कमिश्नर के लिए खुला चैलेंज

कब होगी Sunil Galhotra पर कार्यवाही :- उनके हथियार का लाइसेंस पुलिस कमिश्नर के लिए खुला चैलेंज

जालंधर (मान्यवर):  वैसे तो पंजाब सरकार की पूरी सख़्ती है किसी तरह के हथियार का प्रदर्शन या बिना कारण हथियार निकलने और किसी को हथियार दिखने पर पाबंदी लगाए हई है पर लगता है की जालंधर के पुलिस कमिश्नर सोये हुये है और यही नहीं थानां :-7 के SHO ने भी पूरी छूट दे रखी है मामला PPR Mall का है लगभग दो-तीन महने पहले जालंधर के एक व्यापारी Ruruchi Singhania ने पुलिस को शिकायत देकर कहा था कि Gurdeep Raja और HS WORD के मालिक Sunil Galotra ने उन पर रिवाल्वर तानी है और उनको धमकियां दी हैं लेकिन लगता है कि पुलिस कार्रवाई करने के मूड में नहीं है Sunil Galotra PPR Mall में HS WORD नामक कंपनी जो कि security system का काम करती है

security system वाली कंपनी के मालिक की हिम्मत इतनी ज्यादा है सरेआम ही एक व्यापारी पर रिवाल्वर निकाल ली थी ( जैसा की कंप्लेंट में बताया गया है ) यही नहीं उन्होंने बताया था की अपना हथियार बेच चुके हैं लेकिन बाद में वहअपनी बात से मुकर गए और कहा की हथियार मेरे ही पास है इस मामले में पहले भी खबर लग चुकी है अब पुलिस क्या किसी बड़ी वारदात का इंतजार कर रही है क्योंकि PPR Mall में इस समय हालात बहुत गंभीर बने हुए हैं

हर तरह का डिपार्टमेंट check कर रहा है अगर कल को फिर से इन्होंने व्यापारीयों पर हाथापाई की नौबत आती है और हथियार चलता है क्या पुलिस कमिश्नर से बात की जिम्मेवारी लेते हैं अभी तक क्यों Sunil Galotra का हथियार सस्पेंड नहीं किया गया पुलिस कमिश्नर और उनके डिपार्टमेंट का रवैया समझ से बाहर है इस मामले में एक और कंप्लेंट IPS Aditya singh के पास पहुंची हुई है देखना यह है कि अब पुलिस इन पर कब कार्रवाई करती है