You are currently viewing PCMSD कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर के फैशन डिजाइनिंग और मर्चेंडाइजिंग सेमेस्टर II की छात्राओं ने यूनिवर्सिटी के परिणाम में एक बार फिर रचा इतिहास

PCMSD कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर के फैशन डिजाइनिंग और मर्चेंडाइजिंग सेमेस्टर II की छात्राओं ने यूनिवर्सिटी के परिणाम में एक बार फिर रचा इतिहास

जालंधर (ब्यूरो): पीसीएम एसडी कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर का एमएससी फैशन डिजाइनिंग और मर्चेंडाइजिंग (सेमेस्टर द्वितीय) मई 2022 का जीएनडीयू का परिणाम घोषित किया गया। यह गर्व की बात है कि कुमारी प्राशा ने 550 में से 514 अंक (93.45%) प्राप्त कर कॉलेज में प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रियंका सिंह 507 अंक (92.18%) प्राप्त कर के दूसरे स्थान पर रहीं। अध्यक्ष श्री नरेश कुमार बुधिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री विनोद दादा, प्रबंधक समिति के अन्य माननीय सदस्यों एवं प्राचार्या प्रो. (डॉ.) पूजा पराशर ने छात्राओं को सफलता प्राप्त कर के कॉलेज को गौरवान्वित करने पर बधाई दी।