You are currently viewing पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर के बीएससी (फैशन डिजाइनिंग) सेमेस्टर द्वितीय की छात्राओं का यूनिवर्सिटी के परिणामों में शानदार प्रदर्शन

पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर के बीएससी (फैशन डिजाइनिंग) सेमेस्टर द्वितीय की छात्राओं का यूनिवर्सिटी के परिणामों में शानदार प्रदर्शन

जालंधर (ब्यूरो): पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर के बीएससी (फैशन डिजाइनिंग) सेमेस्टर द्वितीय का जीएनडीयू का परिणाम अविश्वसनीय रूप से उत्कृष्ट रहा है। कुमारी दिवांशी ने 450 में से 346 अंक प्राप्त कर कॉलेज में प्रथम स्थान प्राप्त किया। कुमारी सिमरन कुणाल ने 345 अंक प्राप्त कर कॉलेज में द्वितीय तथा खुशी ने 344 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। अध्यक्ष श्री नरेश कुमार बुधिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री विनोद दादा एवं प्रबंधक समिति के अन्य सदस्यों और प्राचार्य प्रो. (डॉ.) पूजा पराशर ने विद्यार्थियों की सफलता पर उन्हें बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।