You are currently viewing जालंधर में  गजेटेड छुट्टी पर भी खुला सेंट सोल्जर स्कूल :शहीदी दिवस पर अवकाश न करने पर सिख जत्थेबंदियों ने जताया ऐतराज

जालंधर में गजेटेड छुट्टी पर भी खुला सेंट सोल्जर स्कूल :शहीदी दिवस पर अवकाश न करने पर सिख जत्थेबंदियों ने जताया ऐतराज

जालंधर (ब्यूरो): पंजाब के जालंधर में सोमवार को श्री गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस पर गजेटेड छुट्टी के बावजूद ईसाइयों का स्कूल खुला होने पर सिख जत्थेबंदियों ने गहरा रोष जताया। सिख जत्थेबंदियों ने कहा कि गुरु महाराज की शहीदी का इतना बड़ा दिन है और सरकार ने विशेष रूप से गजेटेड छुट्टी घोषित कर रखी है, बावजूद इसके सेंट सोल्जर स्कूल को खोलकर सिखों की भावनाओं को आहत किया गया है। सिख तालमेल कमेटी के पदाधिकारी जो कि सेंट सोल्जर स्कूल में पहुंचे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि आज शहीदी दिवस पर प्रबंधकों ने जानबूझकर स्कूल खोला है।
स्कूल में पहुंचे सिख तालमेल कमेटी के पदाधिकारी
सिख जत्थेबंदियों के पदाधिकारी सेंट सोल्जर स्कूल खुला होने की सूचना मिलते ही वहां पहुंच गए। पदाधिकारियों ने स्कूल की प्रिंसिपल सरबजीत कौर मान से मुलाकात की। उनके समक्ष आज शहीदी दिवस पर भी स्कूल खुला होने का ऐतराज जताया। इस पर प्रिंसिपल ने कहा कि स्कूल को गजेटेड छुट्टी पर बंद रखना या खोलना उनका फैसला नहीं है। यह सब चीजें स्कूल प्रबंधन कमेटी देखती है। आप प्रबंधकों से बात कर लें। यदि वह आदेश देंगे कि स्कूल में छुट्टी कर दी जाए तो तुरंत प्रभाव से कर देंगे।

प्रबंधकों से बातचीत कर बंद करवाया स्कूल: प्रिंसिपल से बातचीत करने के बाद सिख तालमेल कमेटी के सदस्यों ने स्कूल प्रबंधकों का नंबर लिया। इसके बाद उन्होंने प्रबंधकों से आज शहीदी दिवस की छुट्टी पर भी स्कूल खुला रखने का रोष जताया। इस पर प्रबंधकों ने कहा कि यदि स्कूल खुला भी है तो इसमें गलत क्या है।

इस पर सिख तालमेल कमेटी के सदस्यों ने कहा कि उन्हें इसमें कोई दिक्कत नहीं है आप स्कूल खुला रखें, लेकिन फिर आप आज शहीदी दिवस पर श्री गुरु तेग बहादुर जी के बारे में बच्चों को पढ़ाओ ताकि बच्चों को अपने इतिहास के बारे में पता चल सके। जब सरकार ने गजेटेड छुट्टी घोषित कर रखी है तो आपको भी उसे मानना चाहिए। इसके बाद प्रबंधकों स्कूल को बंद करवाया।