You are currently viewing जालंधर में ट्रक-इनोवा की टक्कर से लुधियाना के परिवार की 2 महिलाओं की मौत, 4 घायल; ड्राइवर को झपकी आ जाने से हादसा

जालंधर में ट्रक-इनोवा की टक्कर से लुधियाना के परिवार की 2 महिलाओं की मौत, 4 घायल; ड्राइवर को झपकी आ जाने से हादसा

जालंधर (ब्यूरो): पंजाब के जालंधर में नूरमहल सड़क पर सोमवार को एक हादसा हो गया। इसमें एक ट्रक और इनोवा गाड़ी आमने-सामने टकरा गए। इस एक्सीडेंट में 2 महिलाओं की मौत हो गई जबकि इनोवा सवार 4 अन्य लोग गंभीर घायल हो गए। लोगों ने उन्हें तुरंत फिल्लौर सिविल अस्पताल पहुंचाया जहां से एक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे लुधियाना रेफर कर दिया गया।

नूरमहल सड़क पर ट्रक फिल्लौर से नकोदर ती तरफ जा रहा था जबकि इनोवा नकोदर की तरफ से आ रही थी। इसी दौरान दोनों गाड़ियों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इनोवा चला रहे विजय कुमार ने बताया कि उसकी सेहत ठीक नहीं थी। गाड़ी चलाते समय उसे नींद का झोंका आ गया। इसी वजह से उसकी गाड़ी सामने से आ रहे ट्रक में टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इनोवा गाड़ी के परखच्चे उड़ गए।

लुधियाना के रहने वाले: हादसे में मारे गए और घायल हुए सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य थे। लुधियाना में बस्ती जोधेवाल का रहने वाला यह परिवार नकोदर में एक शादी समारोह में आया था। वहां से सभी लोग लुधियाना लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में हादसा हो गया।

हादसे में घायल कुलविंदर सिंह, हरलीन कौर और चालक विजय कुमार को फिल्लौर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। गंभीर रूप से घायल एक शख्स को लुधियाना के प्राइवेट अस्पताल भेज दिया गया। हादसे में घायल दो महिलाओं बलबीर कौर और हरभजन कौर ने लुधियाना अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।