जालंधर (मान्यवर):- जालंधर महिला जिमखाना के आज जो हालात है वो पहले कभी नहीं थे इतने बद से बदत्तर हालात कभी नहीं थे जिस महिला जिमखाना क्लब को प्रतिष्ठा का प्रतीक माना जाता था वह अब एक घटिया मिसाल बन कर रह गया है। इस क्लब की मुखी जालंधर की डिविजनल कमिश्नर IAS गुरप्रीत सप्रा जी है। बड़ी हैरानी की बात है की वो चुप चाप महिला जिमखाना को गर्त में जाते हुए देख रही है। हम पूछना चाहते है की गुरप्रीत सप्रा जी कब जागेंगी।
बात यहीं खतम नहीं होती जालंधर के प्रमुख समाचार पत्र ने बड़ी निडरता के साथ पैसो को लेकर लिखा था तब यह बातें चल रही थी की केशियर और जॉइंट केशियर और सेक्रेटरी मिल कर पैसो का भुगतान करेंगे पर ऐसा क्या हो गया रातो रात पैसे पूरे हो गये पर मामला दबा दिया गया।
पिछले दो हफ्तों में नीना चौहान जी ने एंटरटेनमेंट सेक्रेट्री का रोल अदा किया है और सारी पोल खोल कर रख दी है। अब पैसो को लेकर चल रही इस घमासान में कुछ जनरल मेम्बरो ने नाम न छपने की शर्त पर बताया कि हमारे पैसो पर ऐश की जा रही है और हमे बेवकूफ बनाया जा रहा है। वैसे तो सुरुचि कक्कड़ अपने काम करने के तरीको की वजह से ससपेंड भी हो चुकी है और गुरप्रीत सप्रा मैडम चुप चाप बैठ कर देख रही है।
इस मामले में एक मांडवली C/A का नाम भी घूम रहा है अगर यही हालात रहे तो “GEM OF HOUSE” का “SANGEET” बजता नजर आ सकता है और साथ ही साथ “LALIT” का कुछ भी “GUPT” नहीं रहेगा।