जालंधर (ब्यूरो): Kuhlad pizza पति पत्नी के द्वारा गन क्लचर को प्रमोट करने के आटोप के बाद पुलिस ने दोनों के खिलाफ धारा 188 के तहत केस दर्ज कर दिया है, थाना चाट के इंस्पेक्टर मुकेश ने बताया कि DGP पंजाब के आदेशों को मानते हुए गन पकड़ प्रमोट करना गलत था पुलिस ने इनके खिलाफ जिसकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाली गई थी जिसे देखते हुए इनके खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है। उन्होंने कहा कि असला चाहे खिलोना भी हो उसे दिखाता कानूनी अपराध है।
काफी हद तक युवाओं को प्रेरणा दी काम करने के लिए अचानक इस जोड़ी को हथियारों को प्रमोट करने की क्या सूझी? कहीं यह जोड़ा गलत दिशा में तो नहीं जा रहा?
और क्या उन्हें रातों रात जो तरक्की मिली हैं वह हजम नहीं हो रही?