You are currently viewing जालंधर शहर में कल बिजली का लगेगा लम्बा कट , 5 घंटे के लिए रहेगी  बिजली बाधित :जानिए किन इलाको में लगेंगे कट

जालंधर शहर में कल बिजली का लगेगा लम्बा कट , 5 घंटे के लिए रहेगी बिजली बाधित :जानिए किन इलाको में लगेंगे कट

जालंधर (ब्यूरो): बबरीक चौक के 11केवी फीडर की मरम्मत को लेकर शहर के पांच इलाकों में बुधवार को पांच घंटे बिजली बंद रहेगी। ग्रोवर कालोनी, रसीला नगर, रोज गार्डन, दिलबाग नगर और दिलबाग नगर एक्सटेंशन में सुबह 11 से शाम 4 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित होगी। 23 नवंबर को फीडर की मरम्मत की जा रही है। पावरकाम का कहना है कि समय-समय पर फीडर की मरम्मत करना बेहद जरुरी है