जालंधर (ब्यूरो): जालंधर( ब्यूरो):- शहर में आज सुबह दूध की सप्लाई लेकर जा रही गाड़ी मॉडल हाउस में एक बिजली के पोल के साथ जा टकराई। इस दौरान सैर करने के लिए निकले लोग हादसे में बाल-बाल बचे। सुपर मिल्क की घास मंडी से मॉडल हाउस की तरफ सप्लाई लेकर जा रही कैंटर गाड़ी नंबर पीबी- 011 सीएफ-6184 के चालक ने बताया कि गाड़ी चलाते चलाते उसकी आंख लग गई थी, उसे नींद आने के कारण ट्रक शहंशाह पैलेस के पास बिजली के पोल से जा टकराया। पोल टूटने से इलाके में बिजली व्यवस्था भी ठप हो गई है। लोगों ने बिजली के पोल से ट्रक के टकराने कसे बाद तुरंत प्रभाव से बिजली महकमें के अधिकारियों और पुलिस को फोन किया। मौके पर पहुंचे बिजली महकमें के कर्मचारियों ने बताया कि पोल टूटने से ऊपर केबल होने से कोई नुकसान नहीं हुआ है। यदि तारें नंगी होती को ट्रक के साथ-साथ जानमाल का नुकसान भी हो सकता था ।
फिलहाल इलाके की विद्युत सप्लाई पीछे से बंद कर दी गई है। बिजली विभाग के कर्मचारियों ने कहा कि ट्रांसफॉर्मर से तारें टूट गई हैं। अब दिन में नया पोल लगाकर दोबारा सप्लाई शुरू की जाएगी। दिन में लोगों को बिजली ना होने की परेशानी झेलनी पड़ सकती है।