You are currently viewing पंजाबी सिंगर Babbu Maan को मिली जान से मारने की धमकी

पंजाबी सिंगर Babbu Maan को मिली जान से मारने की धमकी

जालंधर (ब्यूरो): पंजाबी गायक बब्बू मान की जान का खतरा बताया जा रहा है। सूत्रों अनुसार धमकी भरी कॉल के बाद बब्बू मान ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी। पंजाब पुलिस द्वारा बब्बू मान के मोहाली स्थित घर सैक्टर 70 के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बब्बू मान को धमकी भरा कॉल आने पर तनावपूर्ण माहौल बन गया है , बताया जा रहा है किसी भी व्यक्ति को शक की दायरे में रखा जायगा , पुलिस तहकीकात में जुट की है , इसी के तहत उनके घर के बाहर पंजाब पुलिस द्वारा सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहीं मोहाली पुलिस के अधिकारी जायजा लेने के लिए बब्बू मान के घर पहुंचे है।