जालंधर ( मान्यवर ):- जालंधर के सबसे भीड़ वाली मार्किट बन चुकी PPR MALL में आये दिन कोई न कोई विवाद होता ही रहता है , ताजा विवाद एक लीगल नोटिस से जोड़कर देखा जा रहा है। एक व्यक्ति ने अपने वकील के जरिए JALANDHAR & HARYANA HIGH COURT में रिट डालने के लिए लीगल नोटिस निकाला है। उक्त लीगल नोटिस कुछ दुकानदारों को और PPR हाउसिंग कंस्ट्रक्शन को निकला गया है इसमें चौथी और पांचवी मंजिल पर बैठे एक आदमी का है जोकि अवैध कब्जे कर के बैठा हुआ है। मार्किट में इस समय भीड़ की वजह से बहुत बुरा हाल है , सेफ्टी का कोई भी रखा गया। ये मार्किट इसलिए बनाई गयी थी ताकी शॉप्स खुल सके लेकिन अब यहाँ पर इतने ज्यादा रेस्ट्रोरेंट हो गए है और वाटर पोलुशन , और फायर सेफ्टी कोई भी ध्यान नहीं रखा जा रहा लेकिन असल मुद्दा तो गलत कार पार्किंग और चौथी पांचवी मंजिल पर स्थित कॉर्पोरेट ऑफिस का अवैध कब्ज़ा और साथ ही इस मार्किट में ग्राउंड फ्लोर पर कोई भी बाथरूम न होना है। बताया जाता है की PPR MALL के हाउसिंग कंस्ट्रक्शन ने उक्त बाथरूम जोकि लोगो की सहूलियत के लिए बनाये गए थे , बेच दिये है। अब देखना ये है की आने वाले समय में क्या रंग पकड़ता है। इस सारे मसले में राजू दलाल की भी अहम भूमिका है क्योकि राजू दलाल ही लोगो को गलत काम के लिए उकसाता रहता है और उसी उकसाने का नतीजा है की मार्किट में झगड़ा हो चूका है। इस झगडे की वजह से ही अब मामला PUNJAB &HARYANA HIGH COURT में जा रहा है