जालंधर (ब्यूरो): पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में ‘राष्ट्रीय सेविका समिति’ द्वारा ‘भागिनी निवेदिता’ पर अतिथि व्याख्यान आयोजित किया गया। इस अवसर पर वक्ता श्रीमती यश शर्मा (इंटेलेक्चुअल विंग कोऑर्डिनेटर), श्रीमती करिश्मा कपूर (स्टेट कोऑर्डिनेटर, राष्ट्रीय सेविका समिति) और श्रीमती श्रेष्ठ महाजन (स्टेट ऑफिस इंचार्ज) थे। उन्होंने छात्रों को स्वामी विवेकानंद की शिष्या भगिनी निवेदिता के जीवन के बारे में जागरूक किया। प्राचार्य प्रो. (डॉ.) पूजा पराशर और स्कूल प्रभारी श्रीमती सुषमा शर्मा ने अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया। श्रीमती मोनिका शर्मा ने मेहमानों के अभिवादन के बाद ज्योति प्रज्वलित समारोह का आयोजन किया। अंत में श्रीमती सुषमा शर्मा ने एक महान समाजसेवी, शिक्षक और एक सुधारक के बारे में विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिए अतिथियों का धन्यवाद किया।