You are currently viewing क्या बदल सकती है महिला जिमखाना क्लब की सेक्रटरी ?

क्या बदल सकती है महिला जिमखाना क्लब की सेक्रटरी ?

जालंधर (मान्यवर ):  महिला जिम खाना का मुद्दा गहराता जा रहा है। नीना चौहान जी ने The Pol Khol TV का विशेष रूप से धन्यवाद किया है। और हम भी उनके आभारी है कि वह इन सब मामलो में सामने आई। ताजा हालात को देखते हुए एक नए साजिश का पर्दा फाश होने की संभावना बनी हुई है। हालातो से ये पता लग रहा है कि सुरूचि कक्कड़ प्राइवेट अकाउंटेंट रख कर , अपनी रूल बुक बना कर महिला जिम खाना क्लब को अपने हाथो में रखना चाहती है पर एक लोकतान्त्रिक ढांचा इस की इज़्ज़ाजत नहीं देता पर लगभग 95 हजार के फर्क की शिकार केशियर , जॉइंट केशियर होती दिख रही है पर कही इसके पीछे सचाई कुछ और तो नहीं। चार्टर्ड अकाउंटेंट को बदलना और प्राइवेट अकाउंटेंट रखना कही पैसे के हेर- फेर की कहानी की शुरुआत तो नहीं थी क्योकि हिसाब किताब अकाउंटेंट के होने की बात कह कर केशियर को हिसाब किताब से दूर रखा गया। और आज केशियर को बलि का बकरा बनाने की योजना है।

नाम ना छपने की शर्त पर बहुत से मेंबर्स ने बताया की हमे एक अनुभवी सेक्रेटरी की जरूरत है। अगर परमिंदर बेरी जी को फिर से लगाया जाता है तो क्लब सुचारु रूप से चलेगा। प्रीती बाजवा और गुरप्रीत सप्रा जी सही फैसला लेने का समय अब देखते है कि नीना चौहान ने जो पहल कर दी है उसका कितना असर होता है। जल्दी ही उस इंटरव्यू का PART -2 चलाया जायेगा।