You are currently viewing केजरीवाल का धार्मिक कार्ड दुर्भाग्यपूर्ण,देवी देवताओं का कर रहे हैं अपमान – भाजपा नेता ईंजी.चंदन रखेजा

केजरीवाल का धार्मिक कार्ड दुर्भाग्यपूर्ण,देवी देवताओं का कर रहे हैं अपमान – भाजपा नेता ईंजी.चंदन रखेजा

जालंधर (ब्यूरो)दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल जी द्वारा दिए गए बयान पर जालंधर सेन्ट्रल के अंतर्गत आते वार्ड नं 13 और भाजपा के पूर्व केंद्रीय सचिव ईंजी.चंदन रखेजा ने तीखा हमला बोला। भाजपा नेता ने कहा कि समय-समय पर ढोंग करने वाले अरविंद केजरीवाल आज गुजरात चुनाव से पहले अचानक यू-टर्न लेकर पिछले कई राज्यों में चुनावों की तरह इस बार गुजरात की जन्ता को भी गुमराह करने का काम कर रहे हैं और इस बार उन्होने हिन्दु देवी-देवताओं का अपमान कर सीमा लांघने का काम करा है और लाखों करोडों हिन्दु भाई बहनो की भावनाओं का भी मज़ाक बनाया है।

चंदन रखेजा ने बताया कि देश की जन्ता को केजरीवाल का बयान याद है जो दिवाली से पूर्व उन्होंने पटाखे जलाए जाने पर जेल जाने को लेकर दिया है और किस प्रकार कुछ वर्ष पूर्व हिन्दुओं की आस्था का प्रतीक और देश में बन रहे भव्य श्री राम मंदिर निर्माण पर भी दिया था कि अयोध्या में श्री राम जन्म भूमि पर मंदिर नहीं बनना चाहिए और वह इस मन्दिर में कभी दर्शन करने नहीं आना चाहते।चंदन जी ने केजरीवाल का वह ट्विट भी याद करवाया जो उन्होंने स्वास्तिक चिन्ह पर दिया था और अपमान करा था। भाजपा नेता ईंजी.चंदन ने तीखा हमला करते हुए केजरीवाल के अचानक लिए यू-टर्न पर उन्हे देवी-देवताओं के अपमान करने पर केजरीवाल से समस्त देश वासियों और गुजरात की जनता से क्षमा मांगने के लिए कहा और आने वाले समय में भी ऐसी धार्मिक टिप्पणी से दूर रहने के लिए भी नसीहत दी और यह भी याद दिलाया कि जिन देवी देवताओ के चित्र वह भारतीय मुद्रा पर छापने की बात कर रहें हैं वह सभी हिन्दु भाई-बहनों के लिए कितने पवित्र और आस्था का विषय है और गुजरात चुनाव में केजरीवाल अपनी हार देखते हुए किसी भी प्रकार से हिनदुओं की आस्था का मज़ाक बनाने से बचें।