You are currently viewing एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के PG डिपार्टमेंट द्वारा MAC FORUM कि INVESTITURE सेरेमनी का आयोजन किया

एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के PG डिपार्टमेंट द्वारा MAC FORUM कि INVESTITURE सेरेमनी का आयोजन किया

जालंधर (ब्यूरो): एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के PG डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स द्वारा MAC FORUM कि INVESTITURE सेरेमनी का आयोजन किया गया।

प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि मैक फोरम जैसे मंच का उद्देश्य ना केवल विद्यार्थियों को अपनी जिम्मेदारियों को ईमानदारी से निभाना सिखाना है बल्कि कॉमर्स और मैनेजमेंट के विद्यार्थी होने के नाते कॉर्पोरेट जगत की चुनौतियों का सामना करने के लिए भी उनको सक्षम बनाना है।

कॉमर्स विभाग की अध्यक्ष डॉ मोनिका मोगला ने बताया कि मैक फोरम के अंतर्गत विद्यार्थियों के लिए बिजनेस क्विज, ग्रुप डिस्कशन, बिजनेस
प्लान,एड-मैड शो, इंडस्ट्रियल विजिट एवं अतिथि व्याख्यान जैसी गतिविधियों का समय-समय पर आयोजन करवाया जाएगा।

मेक फोरम का अध्यक्ष राघव को बनाया गया उपाध्यक्ष शिवांश कौशल, जैसमिन गिल एवं अनिरुद्ध को बनाया गया रिशक अरोड़ा एवं सुशांत को इसका सेक्रेटरी बनाया गया तरुण जॉइंट सेक्रेटरी के रूप में चयनित हुआ और जयकुमार को इसका ट्रेजरर नियुक्त किया गया। मैक फोरम कि डीन डॉ आरती वर्मा ने विद्यार्थियों को इसके नियमों से अवगत कराया और उनको कॉमर्स विभाग द्वारा होने वाली गतिविधियों में सक्रियता से भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। प्राचार्य डॉक्टर नीरजा ढींगरा ने इन्वेस्टीचर सेरेमनी के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए कॉमर्स विभाग के प्राध्यापकवृंद को बधाई दी।