You are currently viewing महिला जिमखाना में फिर विवाद :- सुरुचि कक्कड़ से नहीं संभल रही जिम्मेदारी

महिला जिमखाना में फिर विवाद :- सुरुचि कक्कड़ से नहीं संभल रही जिम्मेदारी

जालंधर (ब्यूरो): महिला जिमखाना में फिर से विवाद हो गया है और इस बार विवाद इतना संगीन है की कोई भी स्पष्ट रूप से बोलने को तैयार नहीं है लेकिन इसकी आंच इतनी तेज है की टीम फिर से ससपेंड हो सकती है। जालंधर की डिवीज़न कमिश्नर श्रीमति गुरप्रीत सप्रा ने सख्त हिदायते दी थी कोई भी विवाद नहीं होना चाहिए लेकिन ये सेक्रटरी सुरुचि ककड़ की नाकामी है कि वो कभी भी अपनी टीम को संभाल नहीं सकी। क्योकि पहले भी टीम में एक बार उनकी गलतियों से और उनके गलत व्यवहार के कारण ससपेंड हो चुकी है।
अब वित्तीय लेंन-देन को लेकर बखेड़ा खड़ा हो गया है , सुरूचि कक्कड़ अपनी टीम, के साथ कॉर्डिनेट नहीं कर रही ,जिसकी वजह से काफी मेंबर बागी हो गए है और कुछ लोग तो अकाउंट ऑडिट की मांग कर रहे है ,अगर ऑडिट होता है तो ऐसी चीज़े सामने आयंगी की क्लब मेम्बरो के पैरो तले जमीन खिसक जाएगी। आखिर ये सब हुआ कैसे ? क्योकि ऐसी महिला को सेक्रटरी बनाया गया जिसे एडमिनिस्ट्रेशन का कोई तजुर्बा नहीं था इसी वजह से ये सारी दिक्कते पैदा हो रही है। व्यवहार को लेकर तो समस्या थी ही अब देखना यह है कि सुरुचि कक्कड़ इस बात को कैसे संभालती है क्योकि सीधे-सीधे इल्जाम टीम पर ही आएगा और टीम की हेड जिसको पता ही नहीं है की उसकी टीम में क्या हो रहा है , वो कैसे बतायेंगी ये सब कैसे हो गया, इसी दौरान पहले तो हमेशा से ये ऑफिसर मैडम पर इल्जाम लगता था लेकिन आज के समय मे कोई समस्या नहीं है , सब सुचारू रूप से है लेकिन फिर भी गड़बड़ हो गयी। पावर में आते ही जैसे ही सुरुचि कक्कड़ ने आते ही क्लब के CA को बदलना भारी पड़ रहा है। क्योकि हिसाब-किताब की ही समस्या है। मीटिंगों का दौर लगातार जारी अब देखना ये है कि सुरुचि कक्कड़ इससे कैसे निकलती है क्योंकि जो इस समय हुआ है उससे टीम का बर्खास्त होना तय माना जा रहा है। सीधे-सीधे पैसो के लेन-देन को ले कर विवाद उत्पन्न हुआ है , क्योकि कई हिसाब मिल नहीं रहे है और साथ ही दिवाली का जो फंक्शन हुआ था उस फंक्शन में गिफ्ट और बाउचर जोकि किसको कहाँ दिए गए इसका कोई सिस्टम और हिसाब नहीं है इस बात लेकर भी कई मेम्बरो में रोष है। काफी महिला मेम्बरो ने ये बताया है की इस टीम का ससपेंड होना ही बेहतर है। यही नहीं एंटरटेनमेंट से संबंधित एक महिला का ऑडियो भी कल से घूम रहा है जो स्पष्ट कह रही है कि समस्या उत्पन्न हो गई है