जालंधर (ब्यूरो): आज The Pol Khol TV की टीम एक नई पोल खोलने जा रही है आखिर नगर निगम में क्यों है भ्रष्टाचार दरअसल बात ये है की जालंधर के एक व्यक्ति ने RTI फाइल की जिसका नगर निगम ने जवाब नहीं दिया, फिर उस RTI पर अपील फाइल की गयी , जिसका भी जवाब नहीं मिला , इस सम्बन्ध में जब जालंधर के एक सोशल एक्टिवस ने जब पूजा मान से बात की कि आप इसका जवाब क्यों नहीं दे रही तो उनका कहना था की उनका जवाब आपको देने के लिए बाध्य नहीं है बातो-बातो में जब उक्त सोशल एक्टिवस ने उनसे कहा की आपके इलाके में इतनी अवैध बिल्डिंगो का निर्माण हुआ है? इस पर पूजा मान ने कहा कि वे फील्ड में नहीं जाती है। और न ही जायँगी , पूजा मान की शिकायत लेकर उक्त सोशल एक्टिवस नगर निगम के कमिश्नर के पास पहुंचे। कमिश्नर ने कहा की अगर पूजा मान नहीं जाएँगी, ATP ही नहीं जायेगा तो मुझे ही फील्ड में उतरना पड़ेगा तभी काम शुरू होगा ।
बात ये है की पूजा मान अपना काम ठीक ढंग से नहीं कर रही है जिससे मॉडल टाउन के साथ लगे इलाके और जालंधर कैंट हलके में इतनी अत्यधिक अवैध निर्माणो की बाढ़ आ गयी की धड़ाधड़ कॉलोनियां कट रही है इसी दौरान वडाला रोड पर बहुत बड़ी कॉलोनी कट गयी है जीसके बारे में पूजा मान एक्शन नहीं ले रही है जो वो साफ़ तोर पर कह रही है की वो फील्ड में नहीं जायँगी। अगर नगर निगम ऐसे अफसरों के भरोसे रहा तो आने वाले समय में जालंधर का बेड़ागर्क तय है।