You are currently viewing एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के मैथमेटिक्स विभाग द्वारा पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता का आयोजन किया

एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के मैथमेटिक्स विभाग द्वारा पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता का आयोजन किया

जालंधर (ब्यूरो)

एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के मैथमेटिक्स विभाग द्वारा Fun with mathematics विषय के अंतर्गत BCA,BBA,Bvoc डाटा साइंस, एवं Bsc Economics के विद्यार्थियों के लिए Golden ratio, Game theory, Symmetry, Fibonacci series पर पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह एवं जोश से इस प्रतियोगिता में प्रतिभागिता करते हुए अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं ना केवल विद्यार्थियों का आत्मविश्वास बढ़ाती है बल्कि उन्हें कुछ नया सीखने की प्रेरणा भी देती है; उन्होंने कहा Fun with Mathematics के बहाने से विद्यार्थी कुछ नया भी सीखेंगे और मैथमेटिक्स जैसे कठिन विषय में उनकी रुचि भी बढ़ेगी।

इस अवसर पर महान गणितज्ञ आर्यभट्ट एवं रामानुज के जीवन एवं उनकी उपलब्धियों से भी विद्यार्थियों को परिचित करवाया गया। पावर पॉइंट प्रतियोगिता में निर्णायकवृंद की भूमिका मैथमेटिक्स विभाग की अध्यक्ष मैडम मीरा अग्रवाल इकोनॉमिक्स विभाग की अध्यक्ष डॉ सुप्रीत तलवार एवं मैथमेटिक्स विभाग के डॉ केवल कृष्ण ने निभाई। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने मैथमेटिक्स विभाग के इस प्रयास की सराहना करते हुए भविष्य में भी इस प्रकार की प्रेरक गतिविधियां करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया।

पावर पॉइंट प्रतियोगिता के घोषित परिणाम इस प्रकार रहे: बीसीए प्रथम सेमेस्टर की रोशनी एवं हर्षिता को प्रथम पुरस्कार,बीसीए फर्स्ट सेमेस्टर की वंशिता को द्वितीय पुरस्कार,बीबीए थर्ड सेमेस्टर के जय एवं मौलिक को तथा बीएसएससी इकनॉमिक्स की वंशिता एवं सुकृति को तृतीय पुरस्कार मिला। पुरस्कृत विद्यार्थियों को प्रमाण पत्रदेकर सम्मानित किया गया।