You are currently viewing PPR मॉल में हुए झगड़े की कंप्लेंट क्या रंग लायेगी।

PPR मॉल में हुए झगड़े की कंप्लेंट क्या रंग लायेगी।

जालंधर (ब्यूरो): PPR मॉल में हुई गुंडागर्दी क्या गुल खिलाएगी इस सम्बन्ध में थाना नंबर-7 में एक कंप्लेंट पेंडिंग पड़ी है जोकि रुचिन सिंघानिया ने दी थी ,उसकी कंप्लेंट के अनुसार और 6 -7 लोगो को इनका आरोपी बनाया था और हथियार निकालने के आरोप लगाए थे अब देखना यह है की पुलिस इस मामले की जड़ तक कैसे पहुंचती है ,कैसे ये साबित होगा की हथियार निकाले गए, जबकि हथियार निकालने वालो ने यह कहा है की उन्होंने हथियार नहीं निकाले अगर इस व्यापारी ने ये जूठी कंप्लेंट की है तो इसका उल्टा असर भी हो सकता है , क्योंकि रुचिन पहले से ही कई विदेशी कामो से उलझे हुए है और

वह विदेश आते जाते रहते है। विदेशो मैं वह काम के सिलसिले मैं जाते है पर बातें करने वाले बहुत बातें करते है जिसकी The पोल खोल TV अभी पुष्टि नहीं करता लेकिन आने वाले समय मैं कुछ नए राज खोले जायेंगे