You are currently viewing पी पी आर मॉल के दुकानदारों की वीडियो आई सामने

पी पी आर मॉल के दुकानदारों की वीडियो आई सामने

जालंधर(ब्यूरो) : PPR माल में हो रहे दुकानदारो के विवाद थमने का नाम नहीं ले रहे, यहाँ तक की दो दुकानदारों की आपसी लड़ाई का ये नतीजा निकला है की दोनों ने ही एक दूसरे का स्टिंग कर दिया है , और अलग-अलग रिकॉर्डिंग सामने आ रही है , बताया जाता है की एक दुकानदार तो कपड़ो से सम्बंधित काम करता है और वो अपने ही स्कूल और कॉलेज को गालियां निकाल रहा है और साथ ही बच्चो की कसम खा रहा है , इसका विडिओ भी जल्दी ही आपको दिखाया जाएगा और यहाँ तक की दूसरे दुकानदार का सवाल है, वो एक बार मार भी खा चुका है और उसकी हालत दो दिन तक बहुत ख़राब रही जिससे पुलिस कंप्लेंट करवाने तक की नौबत आ गई ,उसकी हालत इतनी ख़राब थी की वो पुलिस में कंप्लेंट करने की हिम्मत भी जुटा नहीं पा रहा था , लेकिन फिर कही 2 दिन बाद उसने पुलिस में कंप्लेंट दर्ज करवाई उसी के लफ्ज़ो में कहा जाय तो ये कंप्लेंट झूठी है क्योकि उसने कुछ हथियारों के सम्बन्ध में बात की है , इस मामले में बहुत जल्द ही पुलिस को एविडेन्स सौंपे जायँगे , दोनों तरफ रसा कशी का दौर जारी है। लेकिन कही अगर ये कंप्लेंट झूठी साबित होती है तो धारा 182 के तहत उल्टा कार्यवाही हो सकती है। अब देखना इन vedios का आने वाले समय में क्या असर पड़ता है।