जालंधर (ब्यूरो): पाकिस्तान में बैठे नशा तस्कर का एक और नापाक मंसूबा भारत-पाक सीमा पर तैनात बॉ0र्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने मिट्टी में मिला दिया है। तस्करों ने सतलुज नदी के पानी के बहाव के साथ हेरोइन की खेप भारत में भेजने का प्रयास किया, जिसे जवानों ने रिकवर करके जब्त कर लिया। वहीं दूसरी तरफ अमृतसर बॉर्डर पर लगातार दूसरे दिन ड्रोन मूवमेंट देखेने को मिली है।
मिली जानकारी के अनुसार, सतलुज में पानी के बहाव के साथ बहने वाले जंगली पौधों के साथ हेरोइन से भरी बोतल को बांध कर भेज गया। फिरोजपुर सेक्टर में तैनात BSF के जवानों ने उसे रिकवर किया। जब बोतल को खोला गया तो उसमें हेरोइन थी, जिसका कुल भार 1 किलोग्राम था। इंटरनेशनल मार्केट में 1 किलोग्राम हेरोइन की वैल्यू तकरीबन 7 करोड़ रुपए है।
बॉर्डर पर फिर सुनी ड्रोन की आवाज अमृतसर बॉर्डर पर पड़ती BOP कानगढ़ में रात 2.30 बजे के करीब ड्रोन मूवमेंट हुई। गश्त कर रहे BSF ने पाकिस्तान ने पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन की आवाज को आते हुए सुना। जवानों ने सतर्कता के लिए आवाज की तरफ फायरिंग शुरू कर दी। कुछ समय बाद ही ड्रोन की आवाज आना बंद हो गई। सतर्कता के लिए आसपास के एरिया में सर्च ऑपरेशन चलाया गया है।
लगातार दूसरे दिन मिली खेप बीते एक सप्ताह में पाकिस्तानी तस्करों की यह पांच कोशिशें की है। रविवार को ही अमृतसर के अटारी के पास BSF ने 3.250 किग्रा हेरोइन की खेप बरामद की थी, जिसे पाक तस्करों ने ड्रोन के माध्यम से भेजा था। 6 दिन पहले तरनतारन के खेमकरण सेक्टर में ड्रोन की मूवमेंट देखने को मिली थी। एक सप्ताह पहले अमृतसर के अटारी बॉर्डर से सटे गांव पुलमोरां से ड्रोन ने 2.570 किग्रा हेरोइन ड्रॉप की थी। पाक तस्करों ने इस खेप के साथ पिस्टल व गोलियां भी डिलिवर करवाई थीं।