You are currently viewing गंभीर आरोप गणपति मार्बल्स के सुनील जैन पर :- अवैध बिल्डिंग का मामला

गंभीर आरोप गणपति मार्बल्स के सुनील जैन पर :- अवैध बिल्डिंग का मामला

जालंधर(ब्यूरो): नकोदर रोड पर स्थित अवैध बिल्डिंग पर अवैद निर्माण जोरो से है। इस साजिश में नगर निगम का इंस्पेक्टर पाल परनीत भी शामिल है। क्योंकि उक्त इंस्पेक्टर नई बिल्डिंगो को कम्पाउंडिंग के खेल में पास करवाना अच्छी तरह जनता है। लेकिन इस गंदे खेल में पासा पलट भी सकता है , क्योंकि पाल परनीत को इस बिल्डिंग के बनते हुए सभी फोटो उसके व्हाट्सप्प पर भेजी गई थी और CM पंजाब को शिकायत की गई थी लेकिन तभी पाल परनीत की ट्रांसफर हो गई और बिल्डिंग का काम बंद हो गया। लेकिन बिल्डिंग के मालिक सुनील जैन ने काम शुरू कर रखा है। इसके लिए जब हमने उनका पक्ष जानना चाहा तो वह टाल-मटोल करने लगे। इस मामले की खबर MTP को दी गयी है। अब देखना ये है कि नगर निगम जिसने 6 महीनो में कोई कार्यवाही नहीं की इस अवैध बिल्डिंग से कैसे निपटता है क्योकि लगभग 300 फीट लम्बी इस बिल्डिंग में न ही फायर सेफ्टी का ध्यान रखा गया है न ही पार्किंग का कोई इंतजाम किया गया है।