You are currently viewing जालंधर के उपकार नगर में लोग परेशान सीवरेज ओवरफ्लो हुए पिछले एक हफ्ते से गंदगी में जी रहे पानी की सप्लाई भी प्रदूषित

जालंधर के उपकार नगर में लोग परेशान सीवरेज ओवरफ्लो हुए पिछले एक हफ्ते से गंदगी में जी रहे पानी की सप्लाई भी प्रदूषित

जालंधर (ब्यूरो): पंजाब के जालंधर शहर में लम्मा पिंड में पड़ते उपकार नगर में लोग नरकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। पिछले एक हफ्ते से लोग सीवरेज की समस्या को झेल रहे हैं। सीवरेज ब्लॉक होने के कारण लोगों के घरों में सीवरेज का पानी बैक आना शुरू हो गया है। गलियों में भी सीवरेज का पानी भर गया है। यहां तक कि घरों में जो पानी आ रहा है, उसमें भी सीवरेज का पानी मिक्स हो गया है। मोहल्ला निवासी राजिंदर कौर ने कहा कि यह समस्या करीब एक हफ्ते से है। कौंसिलर समेत नगर नगर निगम के अधिकारियों को कई बार बता चुके हैं, लेकिन कहीं पर भी कोई सुनवाई नहीं हो पा रही है। सीवरेज बैक मार रहा है। गली में सीवरेज का पानी भर गया है। लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। उपकार नगर की गली नंबर चार में जिस तरह से गंदा पानी फैला है, उससे हालात ऐसे बन गए हैं कि यहां पर कभी भी कोई महामारी फैल सकती है। पानी पीने के लायक नहीं है। बता दें कि यह समस्या सिर्फ उपकार नगर में ही नहीं है, बल्कि शहर के अधिकतर हिस्सों में सीवरेज सिस्टम फेल हो गया है। शहर के पॉश क्षेत्रों से लेकर आउटर में जितनी भी कॉलोनियां हैं, लगभग सभी में सीवरेज का पानी गलियों में घूम रहा है। कई मोहल्लों में निगम ने वाटर सप्लाई बंद कर दी है।