You are currently viewing इनोसेंट हार्ट्स का छात्र मृदुल गुप्ता जेईई एडवांस में बना सिटी टॉपर

इनोसेंट हार्ट्स का छात्र मृदुल गुप्ता जेईई एडवांस में बना सिटी टॉपर

जालंधर (ब्यूरो): इनोसेंट हार्ट्स ग्रीन मॉडल टाउन के छात्र मृदुल गुप्ता ने जेईई एडवांस परीक्षा में जालंधर में प्रथम स्थान प्राप्त करके विद्यालय को गौरवान्वित किया है। मृदुल गुप्ता ने 227 अंक प्राप्त करके देशभर में 148 वां रैंक प्राप्त किया। मृदुल गुप्ता आरंभ से ही एक मेधावी छात्र रहा है जेईई मेंस में भी 99.952 परसेंटाइल प्राप्त कर चुका है। आरंभ से ही अपनी पढ़ाई पर फोकस करने वाला मृदुल गुप्ता कंप्यूटर इंजीनियर बनना चाहता है। उसने अपनी इस शानदार सफलता का श्रेय अपने अध्यापकों तथा अभिभावकों को दिया है। दिन में 12 से 14 घंटे पढ़ने वाले मृदुल गुप्ता ने आरंभ से ही सोशल मीडिया से दूरी बनाकर रखी है। इस शानदार उपलब्धि पर इनोसेंट हार्ट्स के चेयरमैन डॉ अनूप बौरी ने विद्यालय के प्रिंसिपल श्री राजीव पालीवाल , अध्यापकों एवं मृदुल गुप्ता के अभिभावकों को बधाई दी तथा भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि विद्यालय को ऐसे होनहार छात्र पर गर्व है।