जालंधर (ब्यूरो): जीबीसी क्लब में जोन-2 के बैडमिंटन मैच आयोजित किए गए, जिसमें पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल जालंधर की अंडर-19 लड़कियों कृतिका ठाकुर, संजना, जसकरण कौर और चाहत ने भाग लिया और दूसरा स्थान हासिल किया।
जिला स्कूल खेलों में चयनित इस अवसर पर अध्यक्ष नरेश कुमार बुधिया जी, प्रबंधन समिति के अन्य माननीय सदस्यों एवं प्राचार्य प्रो. (डॉ.) पूजा पराशर ने सभी खिलाडिय़ों को बधाई दी तथा मनप्रीत कौर व हरविंदर कौर (एसिसटेंट प्रोफेसर, फिजिकल एजुकेशन) की सराहना की जिन्होंने विद्यार्थियों को ज़िला स्कूल खेलों में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।