You are currently viewing टीचर्स डे के दिन पंजाब सरकार का तोहफा UGC का 7वां पे स्कूल लागू किया, गैस्ट फैकल्टी टीचर्स की भर्ती को मंजूरी

टीचर्स डे के दिन पंजाब सरकार का तोहफा UGC का 7वां पे स्कूल लागू किया, गैस्ट फैकल्टी टीचर्स की भर्ती को मंजूरी

जालंधर (ब्यूरो): टीचर्स डे के मौके पर पंजाब सरकार ने अध्यापकों को तोहफा दिया है। पंजाब के सभी सरकारी कॉलेज और यूनिवर्सिटी में UGC के 7वें पे कमीशन को लागू कर दिया गया है। यह लाभ 1 अक्टूबर 2022 से मिलेगा। CM भगवंत मान ने खुद इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि पंजाब के सारे सरकारी कॉलेजों में अध्यापकों की कमी पूरी करने के लिए गैस्ट फैकल्टी टीचर्स की भर्ती को मंजूरी दी गई है। जिसका नोटिफिकेशन जल्द हो जाएगा। इसके अलावा कॉलेजों में 18 से 20 साल से पढ़ा रहे गैस्ट फैकल्टी टीचर्स के मानदेय में भी सम्मानजनक बढ़ोतरी की गई है।

टीचर्स डे मेरे लिए खास, मेरे पिता अध्यापक थे : CM मान: CM भगवंत मान ने कहा कि टीचर्स डे मेरे लिए खास मायने रखता है। मैं खुद एक अध्यापक का बेटा हूं। पिताजी के मार्गदर्शन में अपनी जिंदगी में बहुत कुछ सीखा है। मां-बाप के बाद एक बच्चे की जिंदगी में सबसे अहम रोल अध्यापक का होता है। उन्होंने सभी अध्यापकों को टीचर्स डे की बधाई भी दी।