जालंधर (ब्यूरो): हंस राज महिला महाविद्यालय, जालंधर के B.Vocation (Web Technology & Multimedia) Sem-II छात्रो ने यूनिवर्सिटी पोजीशन हासिल कर कॉलेज का नाम रौशन किया।
किमी. पलक सोनी 720/800 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। किमी. गुनीत देव ने 691/800 अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया।
प्राचार्य प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने प्रधानाध्यापक को बधाई दी इसके लिए विभाग श्री आशीष चड्ढा फैकल्टी एवं विद्यार्थी उपलब्धि। पीजी से श्री ऋषभ धीर और श्री अभयजीत सिंह इस अवसर पर मल्टीमीडिया विभाग भी उपस्थित था।