जालंधर (ब्यूरो): Apeejay School महावीर मार्ग जालंधर में मिडिल स्तर पर अंतर सदन साइंस मॉडल मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन बड़े जोश से करवाया गया। इस प्रतियोगिता में विद्यालय के चारों सदनों- अरावली, विंध्या, नीलगिरी और शिवालिक के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। विद्यार्थियों ने ‘स्मार्ट सिटी’ जो कि सूर्य ऊर्जा से चलती है का डिजाइन प्रस्तुत किया।
‘सिंगल यूज़ प्लास्टिक’ मॉडल के द्वारा विद्यार्थियों ने बताया कि हम एक बार प्रयोग में लाए गए प्लास्टिक को कचरे में ना फेंक कर उसका सड़क निर्माण में उपयोग कर सकते हैं। ‘स्मार्ट शूज़’और ‘स्मार्ट कैप’ के द्वारा विद्यार्थियों ने दिव्यांगों की सहायता के लिए टोपी तथा जूते बनाए जो कि उनके जीवन को सरल बना सकते हैं तथा साधारण मनुष्य की तरह जीवन जीने में सहायक सिद्ध हो सकते हैं। ‘अर्थक्वेक अलार्म’ और ‘ऑटोमेटिक फायर फाइटर’ जैसे प्रोजेक्टों के द्वारा विद्यार्थियों ने प्राकृतिक आपदाओं से सुरक्षा करने वाले उपकरण बनाए।
‘ट्रिप अलार्म’ के द्वारा बिजली की अधिक मात्रा से होने वाले घरेलू उपकरणों के नुकसान को रोकने का उपकरण बनाया गया। ‘लाइट फिडेलिटी’ के द्वारा वाई फाई का एक सुरक्षित विकल्प दिया गया। ‘होम सिक्योरिटी सिस्टम’ के द्वारा घरों की सुरक्षा की जा सकती है। ‘ग्रैटिट्युड’ प्रोजेक्ट के द्वारा कृषि के क्षेत्र में किसानों के लिए कम समय में कम मेहनत से अधिक फसल उगाने तथा फसलों की सुरक्षा बनाने का मॉडल प्रस्तुत किया गया। हाइड्रोलिक क्रेन के द्वारा भारी से भारी सामान को आसानी से उठने वाला मॉडल प्रस्तुत किया गया। सेना की सुरक्षा के लिए ‘सेफ्टी ट्रांस्पोर्टेशन रूट फॉर इंडियन आर्मी’ प्रोजेक्ट प्रदर्शित किया गया।