You are currently viewing जालंधर में हॉस्टल में नर्स की हत्या हमले में दूसरी युवती गंभीर घायल अज्ञात पर FIR CCTV कैमरों की जांच जारी

जालंधर में हॉस्टल में नर्स की हत्या हमले में दूसरी युवती गंभीर घायल अज्ञात पर FIR CCTV कैमरों की जांच जारी

जालंधर (ब्यूरो): पंजाब के जालंधर शहर के एक निजी अस्पताल पर्ल आइज़ एंड मैटरनिटी होम के नर्सिंग हॉस्टल में अज्ञात हमलावरों ने तेजधार हथियारों से दो नर्सों पर हमला किया। इस हमले में एक नर्स की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी नर्स गंभीर घायल हुई। घायल नर्स को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां पर डॉक्टरों ने नर्स की हालत को चिंताजनक बताया है।

जालंधर के संघा चौक पर हुई वारदात बुधवार देर रात 2 बजे के आसपास की बताई जा रही है। जिस नर्स की हत्या हुई है, उसकी पहचान जिला अमृतसर के कस्बा ब्यास की बलविंद्र कौर के रूप में हुई है, जबकि घायल नर्स का नाम ज्योति निवासी फगवाड़ा है। दोनों पर देर रात हॉस्टल की छत पर हमला हुआ।

मर्डर की सूचना मिलते ही अस्पताल में अफरातफरी मच गई। स्टाफ तुरंत प्रभाव से हॉस्टल की छत की तरफ भागा और देखा कि बलविंद्र और ज्योति खून से लथपथ पड़ी थीं। स्टाफ ने चैक किया तो बलविंद्र की मौत हो चुकी थी, जबकि ज्योति बेसुध थी। उसकी सांसें चल रही थीं। पुलिस को सूचना दी गई।

स्टाफ ने तुरंत ज्योति को अपने अस्पताल में प्राथमिक चिकित्सा देने के बाद लिंक रोड पर स्थित एक अन्य निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। ज्योति के शरीर पर तेजधार हथियार के कई घाव हैं और खून भी काफी बह गया है। ज्योति की हालत अस्पताल में चिंताजनक बनी हुई है। वह जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रही है।

पुलिस थाना डिविजन नंबर 6 की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस को मौके से तेजधार हथियार का टूटा टुकड़ा मिला है। पुलिस ने अस्पताल और आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज भी अपने कब्जे में ले ली है। पुलिस को शक है कि हत्यारे अस्पताल से होकर नर्सिंग हॉस्टल में नहीं गए, बल्कि छत के रास्ते नर्सों के पास पहुंचे थे। मर्डर करने के बाद वापस भी उसी रास्ते से लौटे।

अस्पताल मे कार्यरत नर्स ने बताया कि बीते दिन ज्योति की तबियत ठीक नहीं थी, इसलिए वे काम के लिए नीचे अस्पताल में नहीं आई। बीती रात लगभग 2 बजे एक अन्य नर्स जब ऊपर गई तो उसने जो देखा, उससे उसके होश ही उड़ गए। ज्योति व बलविंद्र दोनों खून से लथपथ पड़ी हुई थी। अस्पताल स्टाफ ने तुरंत पुलिस को सूचित किया।