You are currently viewing खेल मेले के रजिस्ट्रेशन की तारिक में बदलाव अब करवा सकते है 30 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन, मुख्य सचिव ने अधिकारियों से ली प्रबंधों की जानकारी

खेल मेले के रजिस्ट्रेशन की तारिक में बदलाव अब करवा सकते है 30 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन, मुख्य सचिव ने अधिकारियों से ली प्रबंधों की जानकारी

जालंधर (ब्यूरो): पहली सितंबर से पंजाब भर में उपमंडल स्तर पर होने जा रहे खेल मेले के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख सरकार ने आगे सरका दी है। पंजाब सरकार ने पहले ‘खेडा वतन पंजाब दिआं’ के तहत करवाए जा रहे मेले में रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 25 अगस्त तय की थी, लेकिन अब सरकार ने इसे बढ़ाकर 30 अगस्त कर दिया है। यह फैसला आज मुख्य सचिव विजय कुमार जंजुआ के साथ वर्चुअल बैठक में लिया गया।

बेशक खेल मेले के रजिस्ट्रेशन के लिए अंतिम तारीख बढ़ाकर 30 अगस्त कर दी गई है, लेकिन मुख्यमंत्री भगवंत मान खेल मेले का आगाज राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर 29 अगस्त को ही करेंगे। मुख्यमंत्री भगवंत मान खेल राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर ‘खेडा वतन पंजाब दिआं’ के तहत करवाए जा रहे खेल मेले का शुभारंभ जालंधर से करेंगे। इसके लिए जिला प्रशासन गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम में तैयारियों व प्रबंधों में जुटा हुआ है।

पंजाब सरकार ने खेल मेले के प्रति खिलाड़ियों को उत्साहित करने के लिए हॉकी ओलिपियन खिलाड़ियों, बॉक्सिंग समेत अन्य अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों से अपील भी करवाई है। इस वीडियो में पूर्व ओलिंपियन, पुलिस अधिकारी और जालंधर कैंट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी रहे सुरिंदर सिंह सोढी भी अपील करते हुए दिखाई दे रहे हैं। उनकी अपील को सरकार सोशल मीडिया पर भी वायरल कर रही है।