जालंधर (ब्यूरो): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अगस्त को मोहाली के मुल्लांपुर में टाटा मेमोरियल होमी भाभा कैंसर अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। इसको लेकर न सिर्फ मुल्लांपुर बल्कि चंडीगढ़ में भी सुरक्षा प्रबंधों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरेंगे। जिसके बाद वह कार्यक्रम के लिए निकलेंगे। ऐसे में एयरपोर्ट से लेकर चंडीगढ़ में उनके रुट पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है।वहीं सुरक्षा के मद्देनजर चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड जैसी संवेदनशील जगहों पर भी चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इन जगहों पर यात्रियों के बैग आदि जांचे जा रहे हैं। बता दें कि विदेश में बैठा खालिस्तानी आतंकी और सिख्स फॉर जस्टिस(SFJ) के मुखी गुरपतवंत सिंह पन्नू भी प्रधानमंत्री के इस दौरे को लेकर धमकी दे चुका है। वहीं मोहाली में लगभग 3 महीने पहले हुए आरपीजी अटैक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा और भी अहम हो जाती है।चंडीगढ़ पुलिस के बड़े अफसर चैकिंग और सुरक्षा अभियान को देख रहे हैं। पुलिस इस वीवीआईपी विजिट को लेकर कोई भी कोताही नहीं बरतना चाहती। बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी पिछले 5 महीने में 2 बार चंडीगढ़ का विजिट कर चुके हैं।