You are currently viewing जालंधर के खालसा कॉलेज के प्रिंसिपल भंगड़ा वर्ल्डकप की RTI नहीं दे रहे जवाब, जानिए पूरा मामला

जालंधर के खालसा कॉलेज के प्रिंसिपल भंगड़ा वर्ल्डकप की RTI नहीं दे रहे जवाब, जानिए पूरा मामला

जालंधर (ब्यूरो): जालंधर के खालसा कॉलेज के प्रिंसिपल ने एक नए कारनामे को अंजाम दिया है , उनके PA सुरिंदर कुमार ने बताया की प्रिंसिपल इस समय विदेश में है और उन्होंने 18/08/2022 को RTI का जवाब दिया है ये कैसे मुमकिन है जो व्यक्ति विदेश में है वो अपने कॉलेज में RTI का जवाब दे सकता है , बात यही नहीं ख़तम होती है। उनको जालंधर के एक व्यक्ति ने RTI में पूछा था की उनके भंगड़ा वर्ल्डकप के दौरान हुई फ़ौरन फंडिंग के बारे में बताया जाए और कॉलेज के बारे में और अधिक जानकारियां मांगी थी जोकि पैसो के लेनदेन के बारे में थी लेकिन इसके बदले में RTI में जवाब बताया जा रहा है की मेडिकल सेवाओं और इससे जुड़ी जानकारियां, डॉ के आने की जानकारीयां हम नहीं दे सकते , अब देखना है इस मामले आगे जो अपील होती है उसका क्या नतीजा निकलता है।
अब गौरतलब बात यह की फंडिंग पैसे के लेनदेन के बारे में जानकारी न देकर प्रिंसिपल खुद कटघरे के घेरे में आ गए है , क्या भंगड़ा वर्ल्डकप की आड़ में कुछ गलत हुआ है , अभी हम इस बात की पुष्टि नहीं करते क्योकि अपील का जवाब आना अभी बाकि है देखते है की आने वाला समय क्या रंग दिखता है।