जालंधर (ब्यूरो): पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर के बीसीए सेमेस्टर-VI की छात्राओं ने यूनिवर्सिटी परीक्षा में सराहनीय अंक प्राप्त करके संस्थान को गौरवान्वित किया। कुमारी अर्शदीप ने 78.41 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कॉलेज में प्रथम, कुमारी चांदनी ने 77.83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कॉलेज में द्वितीय तथा कुमारी मनप्रीत सैनी ने 77.58 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कॉलेज में तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर कॉलेज की प्रबंधक समिति के माननीय सदस्यों और प्राचार्य प्रो (डॉ) पूजा पराशर ने छात्राओं को सफलता प्राप्त करने पर उनकी सराहना की और स्टाफ सदस्यों को उनके समर्पित प्रयासों के लिए बधाई दी।