You are currently viewing एपीजे स्कूल महावीर मार्ग में अंग्रेजी काव्य प्रतियोगिता का आयोजन

एपीजे स्कूल महावीर मार्ग में अंग्रेजी काव्य प्रतियोगिता का आयोजन

जालंधर (ब्यूरो): एपीजे स्कूल महावीर मार्ग में आज अंतर कक्षा अंग्रेजी कविता प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया | जिसमें कक्षा तीसरी से पाँचवी तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया, प्लास्टिक हटाओ जीवन बचाओ, जल ही जीवन है, यूनिफॉर्म और पेड़ों का महत्व आदि विषयों को उजागर करते हुए बहुत सुन्दर भाव प्रस्तुत किए गये| अंत में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया | विजेताओं के नाम हैं :-कक्षा तीसरी प्रथम-जसनूर, द्वितीय-आराधित, तृतीय-वंश द्वीवेदी और उशीन राजपाल को विशेष पुरस्कार प्रदान किया गया |कक्षा चतुर्थ प्रथम-आन्या महाजन, द्वितीय-नमिश खन्ना ,तृतीय-कयारा तलवार और दिवांश भाटिया और क्यांश जैन को विशेष पुरस्कार दिये गये |पाँचवी कक्षा प्रथम -सानवी कुमार द्वितीय-दुशान कपूर तृतीय आलिया पाल | अंत में प्रिंसिपल गिरीश कुमार जी ने बच्चों को जीतने की बधाई दी और अन्य बच्चों को भी भाग लेने के लिये प्रेरित किया |