जालंधर (ब्यूरो): महानगर में मोबाइल की दुकानों पर एक बार फिर से जीएसटी विभाग की टीम ने सर्च शुरू किया है। वहीं ताजा मामला फगवाड़ा गेट में स्थित मशहूर चड्ढा मोबाइल की दुकान में जीएसटी विभाग ने दबिश दी है। बताया जा रहा है कि दुकान में पड़ा स्टॉक और दस्तावेज चैक किए जा रहे हैं। बता दें कि आज दोपहर जालंधर के जीएसटी विभाग के अधिकारियों ने अचानक चड्डा मोबाइल हाऊस के फगवाड़ा गेट पर स्थित शोरूम तथा उनके आदर्श नगर स्थित निवास पर जाकर दस्तावेज चैक किए है। फिलहाल अधिकारिक तौर पर विभागीय अधिकारियों द्वारा कुछ नहीं कहा जा रहा।
पता चला है कि जीएसटी विभाग के एईटीसी जालंधर-1 अमन गुप्ता के नेतृत्व में ईटीओ नवजोत शर्मा ने चैकिंग की है। विभागीय अधिकारियों ने चड्डा मोबाईल हाऊस के शोरूम और निवास पर सर्च किए जाने की पुष्टि की है। अधिकारियों का कहना है कि चैकिंग कम्पलीट होने के पश्चात ही अधिकारिक तौर पर कुछ कह सकेंगे। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भी जीएसटी विभाग की ओर से डोलफिन होटल के नजदीक मोबाइल की मार्किट में कैन्नया टेलीकॉम और अभी टेलीकॉम की दुकान पर चैकिंग की गई थी। जीएसटी विभाग की टीम कैन्नया टेलीकॉम और अभी टेलीकॉम की दुकानों पर स्टॉक रजिस्टर से लेकर सेल तक सारा रिकार्ड चेक किया था।